13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिहायशी इलाकों में तेजी से पसर रहा है गंगा व वाया का पानी

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा व वाया नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है.

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा व वाया नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. परिणाम स्वरुप रिहायशी इलाकों में पानी तेजी से पसरने लगा है. गंगा के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश व सोन नदी का पानी डिस्चार्ज होने से बीते तीन दिनों से जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. सरारी कैंप पर तैनात बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दलसिंहसराय के सहायक अभियंता जितेश कुमार ने बताया कि मंगलवार जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की संभावना है. इसे लेकर मोहिउद्दीननगर प्रखंड की 11 पंचायतें पूर्णरूपेण व चार पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित होने की बात लोगों के द्वारा बताई गई है. सैकड़ों की संख्या में पशुपालक अपने अपने पशुओं के साथ ऊंची शरण स्थली की तलाश में पलायन करने लगे हैं. हजारों एकड़ में लगी खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई है. करीब दर्जन भर से ज्यादा सड़कों पर पानी की तेज धारा प्रवाहित होने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. लोगों में बाढ़ आने की आशंका प्रबल होने लगी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया है कि बढ़ते जलस्तर के कारण प्रखंड के 29 विद्यालयों को जिलाधिकारी के आदेश से बंद कर दिया गया है. वहीं, शिक्षकों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ 20 विद्यालयों में गुरुवार को वर्ग 3 से वर्ग 8 की होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा छात्रों व शिक्षकों के सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें