समस्तीपुर . जिले में बुधवार की शाम से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिली है वहीं खरीफ धान उत्पादक किसानों के मुरझाये चेहरों पर वापस हरियाली लौट आयी है. गावा में आ चुके धान के शीश को देखकर उनमें फसल की उम्मीद जगी है. वहीं बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कों पर जल जमाव से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बता दें कि बीते सप्ताह से तीखी धूप को झेल रहे लोग आसमान की ओर टकटकी लगाये थे. मंगलवार की रात से मौसम ने करवट लेना शुरु किया. बुधवार की संध्या से हल्की वर्षा के साथ पुरवा हवा ने थोड़ी राहत देनी शुरू की. जिससे आमलोगों के साथ किसान भी राहत महसूस कर रहे हैं. हसनपुर : बुधवार की शाम से हो रही रुक-रुक कर बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली. दूसरी ओर वर्षा होने से गन्ना व धान उत्पादक किसानों में खुशी का आलम है क्योंकि कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद लोग गन्ने के फसल की सिंचाई करने में जुटे थे. इससे उन्हें आर्थिक व शारीरिक परिश्रम का सामना करना पड़ता था. वर्षा होने के बाद आर्थिक व शारीरिक श्रम की बचत हुई है. दूसरी ओर वर्षा होने से प्रखंड क्षेत्र के मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों में कीचड़युक्त जलजमाव होने से लोगों को अवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. वर्षा के साथ हल्की हवा चलने के कारण गन्ना के फसल गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है. लोग आवश्यक कार्य को लेकर ही घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझे. गुरुवार को दिनभर लोगों ने सूर्य के दर्शन नहीं किये. एटीएम अवध शरण यादव ने बताया कि गुरुवार को 16.02 मिमि वर्षा मापी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है