भाग रहे युवकों को जमकर पीटा, एक पुलिस के हवाले

हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा में बुधवार की संध्या फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. गोली अमन कुमार नामक युवक के हाथ में लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:50 PM

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा में बुधवार की संध्या फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. गोली अमन कुमार नामक युवक के हाथ में लगी. जिसका इलाज समस्तीपुर में चल रहा है. घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पल्सर सवार तीन युवक जगन्नाथ कुमार, राजू कुमार और किशन कुमार बनबीरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे. एक युवक से बकझक करने लगे. बताया जाता है कि पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसी क्रम में राजू कुमार पिस्तौल लहराने लगा. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली भीड़ जुटने लगी. भीड़ को देख कर तीनों युवक मोटरसाइकिल सवार भागने लगे. पीछा करने के क्रम में राजू कुमार द्वारा फायरिंग की गयी जो कि अमन के हाथ में लगी. पुलिस ने खदेड़कर कर जगन्नाथ कुमार और किशन कुमार को पकड़ लिया. वहीं फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला राजू कुमार भागने में कामयाब हो गया. दोनों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. घायल अमन कुमार को समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बाबत पुलिस ने दोनों को प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया है. घटना के मुख्य आरोपी राजू कुमार की गिरफ्तारी के लेकर पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है. बुधवार की रात को भी घटना के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई लेकिन वह फरार बताया जाता है. यह जानकारी थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version