12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Crime News: Vegetable based in Madudabad: मदुदाबाद स्थित सब्जी मंडी की दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

थाना क्षेत्र की मदुदाबाद स्थित सब्जी मंडी में रविवार की देर रात दो दर्जन से अधिक दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया.

Samastipur News: Crime News:Thieves targeted vegetable market shops located in Madudabad मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र की मदुदाबाद स्थित सब्जी मंडी में रविवार की देर रात दो दर्जन से अधिक दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरी की घटना में करीब 30 से 40 हजार रुपये चोरी होने की बात बताई गई है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है. पीड़ित दुकानदारों में शोभित महतो, अनिल महतो, अरविन्द राय, अविनाश राय, प्रदीप महतो, गजेन्द्रव प्रसाद गज्जू, विनय राय, अजीत कुमार, कामेश्वर महतो आदि के नाम शामिल हैं. दुकानदारों ने बताया कि मंडी में प्रत्येक दिन की तरह अपनी-अपनी दुकान बांस की जाली से बंद कर देर संध्या घर चले जाते हैं. सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो गल्ले बिखरे पड़े हैं और रुपये गायब थे. चोरी की वारदात एक दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद है. जब सीसीटीवी के कैमरे को खंगाला गया तो चार की संख्या में अज्ञात चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. मंडी में यह तीसरी बार चोरी की घटना घटी है. चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में गहरा आक्रोश पनपने लगा है. पीड़ितों का बताना है कि मदुदाबाद बाजार में दुकानों की रात्रि में सुरक्षा को लेकर निजी खर्च पर रात्रि प्रहरी को रखा गया है. जबकि पुलिस गश्ती की सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जाती है.

Young man caught stealing mangalsutra from woman”s neck, villagers handed him over to police: महिला के गले से मंगलसूत्र चुराते हुए युवक धराया, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की भगवानपुर देसुआ पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी जयराम राय के पुत्र नीतेश कुमार को ग्रामीणों ने घर में घुसकर चोरी करते पकड़ लिया. जिसे लोगों ने पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. इस संबंध में गांव के ही कुलदीप राय की पत्नी बबिता देवी के आवेदन पर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. आवेदन में महिला ने कहा है कि रविवार की रात वह अपने घर में सोई थी. इसी बीच नीतेश कुमार उसके घर में प्रवेश कर गया. वह महिला के गले से मंगलसूत्र खोलने का प्रयास किया. इसी वक्त सरसराहट की आहट से उसकी नींद खुल गई. जब महिला ने शोर मचाया तो अन्य घर के सदस्य भी जग गये. जिससे वह रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद जुटे लोगों ने पहले उसकी पिटाई की फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ा गया लड़का अक्सर किसी न किसी के घर में घुसकर लोगों के यहां से रुपये जेवर आदि चोरी करता रहता है. जिससे आसपास के लोग तंग आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें