रोसड़ा : रोसड़ा में इन दोनों रसोई गैस सिलेंडर चोर गिरोह का आतंक जारी है. गैस गोदाम से चोरों ने लगातार पुनः तीसरी घटना को अंजाम दिया है. थाना क्षेत्र के देवनपुर चौक के निकट स्थित करियन बलहा इंडेन ग्रामीण वितरक संस्थान के गोदाम से चोरों ने गेट का ताला तोड़कर विभिन्न तरह के खाली एवं भर्ती कुल 216 सिलेंडर की चोरी कर फरार हो गये. इसकी जानकारी तब मिली जब रविवार की सुबह गोदाम के स्टाफ मंगल महतो संस्थान पर पहुंचे. इस संबंध में वितरक संस्थान के प्रोपराइटर सुभाषचंद्र झा ने थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. थाने को दिए आवेदन में कहा है कि सूचना पर जब गोदाम पर पहुंचे तो गेट के सभी ताले टूटे हुए थे. गेट खुला था. प्रोपराइटर ने जब अपने स्टॉक का मिलान किया तो पता चला कि 14.2 किग्रा के 39 भर्ती एवं 147 खाली तथा 19 किग्रा का 30 भर्ती सिलेंडर की चोरों ने चोरी कर ली है. बता दें कि दो दिन पूर्व भी रोसड़ा के भारत गैस एजेंसी के गोदाम से 61 सिलेंडर की चोरी हुई थी. इससे पूर्व भी सोनूपुर स्थित गैस गोदाम से 70 गैस सिलेंडर की चोरी हो गई थी. अब तक चोर गिरोह का पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि चोर गिरोह का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है