मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बाबा पुल चौक स्थित अंशिका ऑनलाइन की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. दुकानदार व ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. दुकानदार सरोज कुमार राय ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर शाम में मैं घर सोने चला गया था. मंगलवार की अहले सुबह दुकानदारों ने दुकान में चोरी किये जाने की बात बतायी. दुकान का अवलोकन करने के बाद दो लैपटॉप, दो मॉनिटर व एक प्रिंटर गायब थी. जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है