मोबाइल दुकान में हुई 25 लाख रुपये के सामान की भीषण चोरी, प्राथमिकी दर्ज

पटोरी बाजार के कवि चौक स्थित मासूम इंटरप्राइजेज में शनिवार को सुबह के चार बजे स्कॉर्पियो गाड़ी से आये छह बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:29 PM

शाहपुर पटोरी : पटोरी बाजार के कवि चौक स्थित मासूम इंटरप्राइजेज में शनिवार को सुबह के चार बजे स्कॉर्पियो गाड़ी से आये छह बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान के संचालक चकसाहो निवासी जसीम आलम के अनुसार चोरों ने लगभग डेढ़ सौ पीस मोबाइल जिसका कीमत 20 से 25 लाख रुपये थे, उसकी चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गई. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह के लगभग 4 बजे 6 की संख्या में स्कॉर्पियो से बदमाश उक्त दुकान के निकट आये. दो-तीन बदमाश सड़क के तरफ देखते रहे, और तीन की संख्या में बदमाश दुकान का शटर तोड़ कर एक बदमाश को अंदर घुसा दिया. 4:15 में एक बदमाश अंदर गया और 4:49 में बाहर निकल आया. सभी का मुंह ढका था. तीन बदमाश ने मिलकर शटर तोड़ा और एक बदमाश को दुकान के अंदर घुसा दिया. अंदर घुसा बदमाश मोबाइल निकाल कर मोबाइल का कवर पूरे दुकान में बिखेर दिया. सारा मोबाइल लेकर बाहर निकल आया. इसके बाद बदमाशों ने एक कंबल लेकर इस प्रकार से टूटे हुए शूटर को ढक दिया. ताकि लगे की कोई व्यक्ति स्थल पर सोया हुआ है और फिर सभी बदमाश स्कॉर्पियो पर सवार होकर चोरी की हुई मोबाइल के साथ चलते बने. सुबह में अगल-बगल के दुकानदारों को लगा कि कोई व्यक्ति सोया हुआ है. जब उसे जगाने के लिए लोग गये तो देखा कि शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद दुकानदार जसीम आलम को लोगों ने सूचना दी. जसीम आलम दुकान पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद जब छानबीन की गई तो पता चला कि लगभग डेढ़ सौ पीस मोबाइल जिसका कीमत 20 से 25 लाख रुपये बतायी जा रही है चोरों ने चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी स्कॉर्पियो पर सवार होकर चले गये. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दुकान में लगे एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्दी मामले का उद्वेदन किया जायेगा. लगातार बढ़ती चोरी की घटना को लेकर लोगों में भय का माहौल है. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर दुकानदार द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिये जाने के कारण मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. ज्ञात हो कि दो दिन पहले पटोरी बाजार के गोला रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने विनय कुमार राय के मकान में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. 1 जनवरी की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके मकान से करीब 25 लाख रुपये के जेवरात एवं दस हजार नगद रुपये की चोरी कर ली गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version