स्वर्णाभूषणालय का शटर काट लाखों के जेवर व नकदी की चोरी

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर- मुजौना हाट स्थित स्वर्णाभूषण दुकान में गुरुवार रात बदमाशों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:46 PM

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर- मुजौना हाट स्थित स्वर्णाभूषण दुकान में गुरुवार रात बदमाशों ने दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर आराम से निकल गये. सूचना मिलते ही अगली सुबह शुक्रवार को घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. दुकानदार व आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के अधारपुर वार्ड 8 निवासी ब्रजकिशोर साह ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि वह नीरपुर हाट के समीप एक किराए के मकान में मां दुर्गा ज्वेलर्स नाम से सोने- चांदी के आभूषण व बर्तन की दुकान संचालित करते हैं. हर दिन के तरह गुरुवार शाम करीब साढे छह बजे दुकान बंद कर घर चले गये. दूसरे दिन सुबह मकान मालिक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि उनकी दुकान का शटर टूटा है. वहां आकर देखा कि दुकान का शटर और तिजोड़ी का लॉक टूटा था. दुकान के अंदर के सभी सोने-चांदी के आभूषण व नकद गायब थे. बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. उसका हार्डडिस्क निकाल कर ले गये. दुकान से करीब 4 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 50 हजार के बर्तन व 20 हजार नकद गायब हैं. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. इधर, इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version