15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर से नकदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी

थाना क्षेत्र के काली चौक मॉल के पास बंद घर से चोरों ने 60 हजार नकद सहित 1 लाख 50 हजार के जेवर की चोरी करते हुए फरार हो गये.

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के काली चौक मॉल के पास बंद घर से चोरों ने 60 हजार नकद सहित 1 लाख 50 हजार के जेवर की चोरी करते हुए फरार हो गये. गृह स्वामी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर निवासी बैकुंठी यादव के पुत्र सिकंदर यादव ने बताया कि वह मॉल के सामने गली में जमीन खरीद कर घर बना कर रह रहे हैं. बीते 7 जनवरी को गांव में काम रहने के कारण अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार चले गये थे. शनिवार की सुबह पड़ाेसी का फोन आया था कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. आवाज देने पर भी कोई नहीं बोल रहा है. तब गांव में से आया तो देखा कि फ्लैट का सारा ताला टूटा हुआ है. घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम छानबीन में जुट गई. अंदर रूम में जब गया तो देखा रूम में रखे दोनों गोदरेज का लॉक टूटा है. गोदरेज से 60 हजार नगद रुपये काम का रखा था. वह गायब था. साथ ही पत्नी का सोना का कान का टॉप्स, सोने का नथिया, सोने की जिऊतिया कुल दो तोला वजन सभी जेवरात की लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये के थे, वह भी गायब थे. वहीं, आसपास के लोगों का कहना था कि बीते कई महीनों में थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई. चोरी के बाद पुलिस सिर्फ छानबीन कर रह जाती है. न तो चोरी का सामान रिकवरी होती है न ही चोरों की गिरफ्तारी हो रही है. इस पूरे मामले में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि चोरी की घटना की जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें