14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसरीघरारी में एक साथ दो सीएसपी व दो दुकान से लाखों की चोरी

मुसरीघरारी चौक के पटोरी रोड स्थित सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दो सीएसपी एवं एक ज्वेलर्स दुकान व एक कपड़ा दुकान में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया

सरायरंजन : मुसरीघरारी चौक के पटोरी रोड स्थित सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दो सीएसपी एवं एक ज्वेलर्स दुकान व एक कपड़ा दुकान में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी के पटोरी रोड स्थित आजाद हिन्द कॉम्प्लेक्स में अज्ञात चोरों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरुपुर निवासी मो. सरफराज के सीएसपी से ढाई लाख रुपये, थाना क्षेत्र के बखरी निवासी सुधीर कुमार पाल के बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी से करीब चार लाख रुपये, चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा निवासी सुनील कुमार साह की श्री ज्वेलर्स से करीब एक लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ली. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा निवासी मो. मुमताज आलम की दुकान का शटर काट कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. विदित हो कि पीड़ित चारों दुकानदारों की दुकान मुसरीघरारी चौक के पटोरी रोड में ही है. दुकानदारों ने मुसरीघरारी थाना में आवेदन दिया है. दुकानदारों ने आवेदन में कहा है कि प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की रात्रि में दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गये थे. जैसे ही मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ था. जैसे ही शटर खोला तो सभी सामान बिखरे पाये. कैश काउंटर का भी ताला टूटा हुआ था. दुकानदारों ने बताया कि चोरी की घटना में दुकानदारों का लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

अपराधियों के जुटने पर पुलिस ने की छापेमारी, पिस्टल व मोबाइल बरामद

कल्याणपुर : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चकमहेसी थाना क्षेत्र के नीमा चखहैदर गांव में अपराधियों और शराब कारोबारी के जुटने की जानकारी प्राप्त हुई. पुख्ता जानकारी के आधार पर यह भी बताया गया कि शराब उतारने की तैयारी चल रही है. सूचना पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर एडिशनल एसएचओ दीपक झा, पीएसआई वत्स राहुल कुमार हंस के नेतृत्व में छापामारी करने स्थल पर पहुंच गई. हालांकि, पुलिस दबिश को भांपते हुए सभी शराब कारोबारी अंधेरा का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. इसी दौरान गांव के एक पलटी फार्म से आन द स्पॉट एक पांच गोलियां, लोडेड पिस्टल व एक एंड्रॉयड मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं चकमहेसी थाना क्षेत्र में होने के कारण चकमहेसी थानाध्यक्ष को जब्त आर्मस व मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया. मामले में चकमेहसी पुलिस कार्रवाई में जुटने की बात कही है. मामले में चकमेहसी थानाध्यक्ष ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. मामले में डीएसपी विजय महतो का बताना है कि जानकारी प्राप्त हुई है. मामले में कल्याणपुर पुलिस से व चकमेहसी पुलिस से जानकारी प्राप्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel