हलई बाजार के दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों की चोरी
दो ज्वेलरी दुकानों का शटर और गेट तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के हलई बाजार में एनएच 322 के ठीक किनारे अवस्थित दो ज्वेलरी दुकानों का शटर और गेट तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना में लाखों की चोरी की बात बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भी जुट गई. पुलिस को भी जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पड़ताल शुरू की है. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में गोपीनाथ ज्वेलर्स और गायत्री ज्वेलर्स के दुकानदारों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति बुधवार की रात को भी दुकान बंद कर घर गये थे. गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि बेतरतीब तरीके से शटर तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया. तिजोरी खोलकर उसमें रखे सामान निकाल लिये. जाते-जाते चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि में किसी तरह की शोरगुल सुनाई नहीं दिया. एनएच 322 पर रात भर गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. हो सकता है शटर टूटने की आवाज इस भीड़ में दब गई होगी. घटना के बारे में जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर पवन कुमार, थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, एसआई जनार्दन पासवान, एसआई अभिजीत कुमार सतीश आदि ने छानबीन के क्रम में पाया कि दक्षिण और उत्तर दिशा का शटर पूरी तरह बंद था. अंदर घुसने का कोई उपाय भी दिखाई नहीं दिया. इसी क्रम में दोनों दुकान के शटर को बेतरतीब तरीके से तोड़ा गया. मौके पर चोरों का एक चादर और एक औजार छूट गया. जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है. पुलिस का कहना है कि चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वैसे दुकानदारों द्वारा कुछ नये तो कुछ पुराने जेवरात चोरी होने की बात बतायी जा रही है. बताते चलें कि अप्रैल 2017 में भी इस सोना दुकान में बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया था. इस घटना में ग्रामीण और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. बदमाशों के द्वारा फायरिंग भी की गयी थी. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. 7 साल बाद एक बार फिर बदमाशों ने दु:साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. दुकानदार द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मौके पर मुखिया नारायण शर्मा, मुन्ना कुमार, सत्येंद्र भगत, शम्भू राय आदि मौजूद थे. महिला के गले का जेवर झपट फरार हुआ बदमाश मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के समीप पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर को बदमाशों ने एक महिला के गले का सोने का जेवर झपट लिया. पीड़ित महिला पटोरी थाना क्षेत्र की इमनसराय निवासी सकल राम की पत्नी पिंकी कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से टेंपो से जंदाहा जा रही थी. काले रंग की बाइक पर सवार काला कपड़ा पहने युवक झपट्टा मारकर जेवर छीन कर फरार हो गया. इस बाबत पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है