शटर तोड़ दुकान से लाखों रुपये नकद सहित दवा व कीमती सामान की चोरी
ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाएं बढ़नी शुरू हो गई है. सोमवार रात नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकिज चौक के समीप एक थोक दवा दुकान में बदमाशों ने शटर काटकर लाखों रुपये नकद सहित दवा व कई कीमती सामान चोरी कर ली.
समस्तीपुर : ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाएं बढ़नी शुरू हो गई है. सोमवार रात नगर थाना क्षेत्र के भोला टॉकिज चौक के समीप एक थोक दवा दुकान में बदमाशों ने शटर काटकर लाखों रुपये नकद सहित दवा व कई कीमती सामान चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस को घटनास्थल के पास से एक लोहे का सरिया व शटर तोड़ने में प्रयुक्त लाेहे का औजार बरामद किया. पुलिस ने सामान को जब्त कर लिया. घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही है. इधर, मंगलवार को पीड़ित दवा दुकानदार पंजाबी कॉलोनी मोहल्ला के नवनीत कुमार उर्फ सोनू ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि भोला टॉकिज चौक के समीप एक किराये के मकान में थोक दवा की दुकान संचालित करते हैं. हर दिन के तरह सोमवार रात नौ बजे दुकान बंद कर घर आया. दूसरे दिन मंगलवार सुबह आसपास के लोगों से घटना की जानकारी दी. दुकान पर आकर देखा, तो बाहर से शटर टूटा था. दुकान के अंदर सभी सामान बिखड़े पड़े थे. दवा व कई कीमती सामान गायब थे. काउंटर से करीब दो लाख रुपये नकद गायब हैं.
आशंका है कि बदमाश छत के रास्ते मकान के अंदर दुकान में घुसे थे. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. पीड़ित दुकानदार के द्वारा करीब दो लाख रुपये नकद, दवा और कुछ कीमती सामान के चोरी की शिकायत की गयी है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दुकान के एक कर्मी को पूछताछ के लिए उठाया है. ज्ञातव्य हो कि पिछले एक सप्ताह में जिले में आधा दर्जन से अधिक दुकान व प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है. बदमाशों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है और न ही चोरी का सामान ही बरामद हुआ. इससे पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.शहर में बंद हैं दर्जनों सीसीटीवी कैमरे
शहर में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी व क्राइम कंट्रोल के लिए चौक-चौराहाें पर स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरा पिछले करीब दो माह से बंद पड़ा है. इसके कारण पुलिस को विधि व्यवस्था की निगरानी में काफी कठिनाई हो रही है. जानकारी के अनुसार, करीब आठ साल पूर्व तत्कालीन नगर परिषद (वर्तमान नगर निगम) के सहयोग से शहर में प्रमुख चौक-चौराहों पर 38 स्थलाें पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया. नगर परिषद ने पांच साल के अनुबंध पर दरभंगा के एक आउटसोर्सिंग कंपनी को सीसीटीवी कैमरे के मेंटनेंस की जिम्मेदारी दी. सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल नगर थाना में स्थापित हैं. इधर, अनुबंध का समय पूरा होने के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया. हालांकि, इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे का रख रखाव कराया जा रहा था. इधर, पिछले दो माह से सभी सीसीटीवी कैमरा बंद पड़े हैं. इसके कारण पुलिस को विधि व्यवस्था की निगरानी में काफी कठिनाई हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है