समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पेठियागाछी के समीप रविवार रात जेनेरल स्टोर की एक होलसेल दुकान में दरवाजा तोड़ कर कैश काउंटर से लाखों रुपये नकद सहित कई कीमती सामान चोरी कर ली. सोमवार सुबह पीड़ित दुकानदार से स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर, घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार दीपक जायसवाल ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि वह बहादुरपुर पेठियागाछी के समीप एक किराए के मकान में जेनेरल स्टोर के एक होलसेल दुकान संचालित करते हैं. इसमें कई ब्रांडेड कंपनियों के भी समान हैं. हर दिन के तरह रविवार रात दुकान बंद कर घर चला आया. सोमवार सुबह घटनास्थल से मकान मालिक ने दुकान में चोरी की सूचना दी. वह आनन-फानन में अपने दुकान पर पहुंचे. वहां दुकान के पीछे का गेट टूटा था. दुकान के अंदर समान जमीन पर यत्र-तत्र बिखड़ा था. बदमाशों ने दुकान के अंदर कैश काउंटर से करीब ढाई लाख रुपये और कई कीमती सामान चोरी कर ली गयी थी. पीड़ित ने बताया कि चूंकी रविवार को अवकाश के चलते बैंक बंद था. इस कारण कलेक्शन के सभी रुपये दुकान के कैश काउंटर में ही था. इधर, इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदार भयभीत हैं. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है