विद्यालय सहित अलग-अलग तीन मंदिरों से हजारों की चोरी

थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन मंदिरों और एक विद्यालय से अज्ञात चोरों ने रविवार की रात हजारों रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:20 PM

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन मंदिरों और एक विद्यालय से अज्ञात चोरों ने रविवार की रात हजारों रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ली. कल्याणपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम देकर फरार हो गये. चोरों ने मंदिर परिसर से साउंड सिस्टम का मिक्सर मशीन एवं मेमोरी चोरी कर ली. स्टेपलाइजर को मंदिर के बाहर सड़क पर फेंक दिया. मामले को लेकर मंदिर की देखरेख कर रहे कल्याणपुर उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया राम नारायण राय ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि सोमवार की अहले सुबह सूचना मिली कि मंदिर में चोरी हो गई है. देखा तो साउंड सिस्टम का मशीन बिखरा पड़ा था. स्टेपलाइजर मंदिर के बाहर सड़क पर फेंका हुआ था. साउंड सिस्टम का मिक्सर मशीन एवं मेमोरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने हनुमानजी के गले से सोना की 9 चक्ती, पीतल का बर्तन घड़ीघंट सहित अन्य सामान चोरी कर लिये थे. एक बार मंदिर परिसर से पानी के लिए लगा मोटर भी खोल लिया था. इस संबंध में पूर्व में भी थाना में दो बार आवेदन दिया गया था. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया और आये दिन चोरी की घटना काे अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, चकहबीब पंचायत के शाहपुर परोही स्थित शिव दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी अनीता देवी व उनके पुत्र सुरेश झा ने बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोरों ने साउंड सिस्टम का 1000 वाट का एक एमप्लीफायर मशीन, एक मिक्सर मशीन, कॉडलेस माइक चोरी कर ली. साउंड बॉक्स को बाहर फेंक दिया. वहीं, मध्य विद्यालय चकहबीब में भी रविवार की रात अज्ञात चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़कर चोरी की घटना काे अंजाम दिया. मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार पासवान ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कार्यालय सहित अन्य कक्ष का ताला काटकर लाउडस्पीकर, माइक, यूनिट, घंटी एवं रसोई घर से रसोईया का मोबाइल जो छूट गया था चोरी कर ली. साथ ही अन्य कक्ष का पंखा एवं बिजली बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया. चकहबीब लंका चौक स्थित दुर्गा मंदिर की देखरेख कर रहे रामप्रवेश मिश्रा ने बताया कि यहां भी चोरों ने अलमारी का दो ताला तोड़ा साउंड बॉक्स को मंदिर से दूर ले जाकर फेंक दिया. माता की कृपा से यहां सामान सुरक्षित बच गया है. एक साथ कई मंदिरों व विद्यालय में चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं. बता दें कि आये दिन चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है. अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version