कुलदीप मार्केट की पांच दुकानों से नगदी समेत हजारों की चोरी

शहर के महावीर चौक स्थित कुलदीप मार्केट में अज्ञात चोरों ने पांच दुकान से लगभग पचास हजार नगद रुपये सहित हजारों की दवा चोरी कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:48 PM

दलसिंहसराय : शहर के महावीर चौक स्थित कुलदीप मार्केट में अज्ञात चोरों ने पांच दुकान से लगभग पचास हजार नगद रुपये सहित हजारों की दवा चोरी कर ली. घटना की जानकारी दुकानदारों को दुकान खोलते समय रविवार की सुबह हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में मार्केट के मेडिकल हॉल संचालक ललित सहनी ने बताया कि चोरी की घटना का आभास सुबह में दुकान खोलते समय हुआ है. दुकान से 25 से 30 हजार की दवा चोरी सहित नगद खुल्ला रुपये थे वह भी चुरा कर ले गये. दूसरे मेडिकल स्टोर सह थोक विक्रेता केशर कुमार ने बताया कि गोदाम से ओआरएस घोल का दो कार्टन सहित कई कीमती दवा, जिसकी मूल्य 25 हजार के आसपास होगा व दुकान में रखा नकद ले गये. सभी दुकान में एसबेस्टस तोड़ कर चोर घुसे हैं. पुस्तक दुकानदार मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि देर शाम दुकान बंद कर के गये थे. सुबह आने पर पता चला कि चोरी हो गई है. दो अन्य दुकानों से भी चोरों ने दवा सहित खुले रुपये लेकर फरार हो गये. चोरी की घटना पुस्तक दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरों ने कई सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

किराना दुकान में ताला तोड़कर 20 हजार नकद उड़ाया

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड भोला टॉकीज चौक स्थित एक किराना एवं जेनरल स्टोर की दुकान शनिवार रात शटर का ताला तोड़ कर 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. रविवार सुबह दुकानदार आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. आसपास सीसीटीवी को भी खंगाला. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि वह भोला टाॅकीज चौक के समीप किराना एवं जेनरल स्टोर की दुकान संचालित करते हैं. हर दिन की तरह शनिवार रात दुकान बंद की. घर सोने चला गया. सुबह स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली. इधर, पुलिस के प्रारंभिक जांच में चोरी की घटना रात करीब 1: 30 बजे की बताई गई है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने शटर में लगे ताले को तोड़ कर गल्ले में रखे हुए 15-20 हजार रुपए चोरी कर ली है. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुकान से 15-20 हजार नगद की चोरी की बात सामने आयी है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version