पूसा. थानाक्षेत्र के बिरौली बाजार से मां वैष्णवी ट्रेडर्स मोरसंड चौक के बिरौली खुर्द निवासी प्रोपराइटर कृष्ण कुमार शर्मा के डिक्की खोलकर करीब दो लाख नगद एवं मोबाइल और दुकान का चाबी का गुच्छा लेकर अज्ञात चोर चंपत हो गया. इस संबंध में प्रोपराइटर ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रोपराइटर ने लिखित आवेदन में दिए बयान में बताया है कि नित्य दिनों के भांति संध्या करीब 5 बजे दुकान बंद कर एक बैग में रखा चाबी का गुच्छा, नगदी एवं मोबाइल रखकर एक फोटो स्टेट की दुकान में गया था. इतनाही देर में लौटने के बाद बाइक की डिक्की खुला हुआ था. इस बात की सूचना थाना को दी. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है.
जानलेवा हमला कर दो लाख रुपये छिनने का मामला हुआ दर्ज
शाहपुर पटोरी. थाना क्षेत्र के अशरफपुर सुपौल निवासी संवेदक नवल किशोर राय ने जानलेवा हमला कर दो लाख रुपये छिनने का मामला थाना में दर्ज कराया है. दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लेबर को पेमेंट करने के लिए अपने पुत्र सोनु कुमार के माध्यम से उन्होंने घर से दो लाख रुपये एएनडी कॉलेज स्थित कार्यस्थल पर मंगाया था. उक्त स्थल पर उन्हें नहीं देख उनका पुत्र वापस अपने मित्र के साथ घर जा रहा था, इसी दौरान हसनपुर टॉड़ा के निकट स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार राजा कुमार राय अपने अन्य चार अज्ञात साथियों के साथ उनके पुत्र पर जानलेवा हमला कर दो लाख रुपये छीन लिया. सूचना मिलते ही उन्होंने अपने पुत्र का इलाज अनुमंडलीयं अस्पताल में कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है