कौशल क्षमता काे विकसित करने की जरूरत : डा तिवारी
डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र, बिरौली के सभागार में 10 दिवसीय पूर्वार्जित ज्ञान प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मधुमक्खी पालन विषय पर किया गया.
पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र, बिरौली के सभागार में 10 दिवसीय पूर्वार्जित ज्ञान प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मधुमक्खी पालन विषय पर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ आरके तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र में केंद्र प्रमुख डॉ तिवारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं के कौशल क्षमता का विकास करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. समस्तीपुर जिले में मधुमक्खी पालन की संभावना को देखते हुए मधुमक्खी पालक का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षक सुमित कुमार सिंह ने इस प्रशिक्षण से संबंधित विषय वस्तु से परिचित कराया. तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा धीरू कुमार तिवारी, भारती उपाध्याय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है