मोहिउद्दीननगर : जनसंख्या वृद्धि वर्तमान परिवेश में हमारे देश के सामने एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है. सरकारी प्रयास के बावजूद जनसंख्या का नियंत्रण आमजन के सहयोग के बिना अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सकता है. जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति गंभीरता बरते हुए स्थायी एवं अस्थाई साधनों को अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनायें. यह बातें सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने कही. संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने किया. बताया गया कि परिवार नियोजन की जागरूकता व स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए इसमें हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं, नव विवाहित दंपती एवं योग दंपती को शामिल किया गया है. नये और ऐसे दंपती जिन्हें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए, उनको प्रेरित करने के लिए उनकी मुलाकात परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाने वाले संतुष्ट दंपती से कराकर प्रेरित किया गया है. अस्पताल परिसर में मौजूद योग्य दंपतियों के बीच गर्भनिरोधक दवाओं व युक्तियों का वितरण किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत छह दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जांच कर समुचित चिकित्सीय सलाह दी गई. इस मौके पर डॉ. रंजन कुमार, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, नेहा भारती, महालक्ष्मी कुमारी, सुनैना कुमारी, माधुरी कुमारी, संगीता कुमारी, सीएचओ अजय शर्मा मौजूद थे.
Advertisement
जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए गंभीर होने की जरूरत : डॉ. आनंद
मोहिउद्दीननगर : जनसंख्या वृद्धि वर्तमान परिवेश में हमारे देश के सामने एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement