11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ्टवेयर इंजीनियर का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

साफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार की बेंगलुरु में संदेहास्पद परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई.

समस्तीपुर . नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड 36 निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी दिनेश राय के 34 वर्षीय पुत्र साफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार की बेंगलुरु में संदेहास्पद परिस्थिति में शनिवार को मौत हो गई. सोमवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. आसपास के लोग परिजनों को ढाढस दे रहे थे. मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा था. परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से आसपास के लोग मर्माहत हो रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि पेशे से एक साफ्टवेयर इंजीनियर थे. पिछले करीब चार साल से बेंगलुरु में रहकर ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में काम करते थे. मृतक के छोटे भाई शिव कुमार ने बताया कि पिछले 12 दिसंबर को रवि अपने घर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था. इसके बाद शनिवार को अचानक बेंगलुरु में स्थानीय पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि रवि की मौत हो गई है. बेंगलुरु के यलहका में आरएमजेड गलेरिया अपार्टमेंट के नीचे उसका शव बरामद हुआ. पिछले कई साल से रवि बेंगलुरु में अपने कुछ परिचित दोस्तों के साथ एक किराए के कमरा में रहता था. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतक के दोस्तों पर हत्या का शक जताया है. आसपास के लोगों ने बताया कि रवि शांत और सुशील प्रवृति का व्यक्ति था. किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना से लोग हतप्रभ है. 18 माह पूर्व हुई थी शादी नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड 36 निवासी 34 वर्षीय रवि कुमार पर परिवार के लोगों को काफी उम्मीद थी. मां-पिता ने उसका पालन-पोषण किया. परिजनों ने बताया कि बचपन से ही रवि मेधावी छात्र था. बेंगलुरु में ही कालेज से साफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की और करीब चार साल से बेंगलुरु में ही निजी कंपनी में नौकरी करता था. करीब 18 माह पूर्व धूमधाम से रवि की शादी हुई. अभी मेहंदी का रंग भी फीकी नहीं पड़ी कि उसकी शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई. घटना के बाद परिजनों पर विपत्ति की पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें