14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 केवी लाइन में आयी फाल्ट से निकली चिनगारी से लगी आग

समस्तीपुर : मोहनपुर ग्रिड के समीप सिरसिया फीडर के 33 कवी लाइन में अचानक से फाल्ट आने के कारण चिनगारी निकली और जमीन पर गिरने से जंगल की सूखी घास में आग लग गई.

समस्तीपुर : मोहनपुर ग्रिड के समीप सिरसिया फीडर के 33 कवी लाइन में अचानक से फाल्ट आने के कारण चिनगारी निकली और जमीन पर गिरने से जंगल की सूखी घास में आग लग गई. देखते ही देखते यह आग पूरे फैलने लगी. मोहनपुर ग्रिड के ऑपरेटर ने आग की उठती लपट को देखते ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बिजली बंद कर दी. जिसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस वजह से करीब दो घंटे से अधिक बिजली गुल रही. विदित हो कि मोहनपुर ग्रिड से विभिन्न फीडरों को जाने वाली 33 केवी लाइन की संचरण व्यवस्था काफी लचर है. एक ही पोल से दो फीडरों को 33 केवी बिजली सप्लाई दी जाती है. जरा सा हवा तेज चलती है तो तार टकराने लगते है और स्पार्किंग से बिजली बंद हो जाती है. इधर, गर्मी के दिनों में हल्की सी हवा चलने पर ही फाल्ट होने से बिजली गुल हो जाती है. एक ओर जहां बदलते मौसम में गर्मी और उमस ने बेहाल कर रखा है. वहीं दूसरी ओर घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. हल्की हवा चलने एवं बिजली कड़कने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होना आम बात हो गई है. इस बहाने घंटों बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही है. मेंटेनेंस के बाद भी शहर की बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बिजली कंपनी खराब बिजली व्यवस्था के लिए मौसम की खराबी का हवाला देता है. लेकिन लोगों की परेशानी ये है कि अगर मौसम ठीक भी रहे तो भी शहर में घंटे, दो घंटे में बिजली की ट्रिपिंग आम बात हो गई है. शहरी क्षेत्र में ही गर्मी, दिवाली, मानसून के अलावा पूरे साल भर मेंटेनेंस व रखरखाव के काम में हजारों रुपये खर्च किये जाते हैं. लेकिन बिजली व्यवस्था जस की तस बनी हुई है. लोगों को अब भी बिजली की समस्या है. ऐसे में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस अभियान व कार्यों को लेकर भी सवाल उठते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें