शव हरपुर महमदा पहुंचते ही परिजनों में मची चीख-पुकार
थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा वार्ड 6 निवासी लखींद्र महतो उर्फ ढोलन की मौत शुक्रवार को ताजपुर स्थित मोतीपुर मंडी के समीप बाइक दुर्घटना में हो गई.
पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा वार्ड 6 निवासी लखींद्र महतो उर्फ ढोलन की मौत शुक्रवार को ताजपुर स्थित मोतीपुर मंडी के समीप बाइक दुर्घटना में हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर महमदा स्थित पैतृक निवास स्थान पहुंचे. जहां पर देखते ही देखते में लोगों की भीड़ जुट गयी. गोलू की बूढ़ी मां अनूठिया देवी के चीत्कार से सम्पूर्ण माहौल गमगीन हो गया. पत्नी पुतुल देवी दहाड़ मार रही थी. तीन पुत्रों में रवि सुशांत तो सयाने होने के कारण दर्द को आंसुओं के रूप में प्रवाहित कर रहे थे. वहीं दो छोटे पुत्र मोनू एवं गोलू शव से लिपट कर दहाड़े मार रहे थे. महज 11 माह पहले बिटिया सोनाली कुमारी की शादी ताजपुर के रामापुर महेशपुर गांव में हुई. मृतक के साथ बाइक पर यात्रा कर रही 12 वर्षीय छोटी से बिटिया रूपा कुमारी भी दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी है. जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.
बिटिया घटना के 24 घंटे बाद भी खतरे से बाहर नहीं आ सकी
बिटिया घटना के 24 घंटे बाद भी खतरे से बाहर नहीं आ सकी है. बताते चलें कि मृतक डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित आधार विज्ञान एवं मानविकी संकाय में संविदा कर्मचारी के रूप में लंबे समय से कार्यरत थे. वह विवि परिसर स्थित आवास से ही बिटिया को लेकर समस्तीपुर किसी निजी चिकित्सक से इलाज के लिए गये थे. गोलीकांड में हुई मौत के विरुद्ध में गढ़िया चौक बिरौली के बीच जाम को लेकर उन्होंने ताजपुर होकर समस्तीपुर जाने का निर्णय ले लिया था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह, उप मुखिया शत्रुघ्न पासवान, सरपंच प्रतिनिधि रंजीत झा, विशाल कुमार, पैक्स अध्यक्ष राजीव राय, गौरी पासवान, अरुण पासवान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है