Game arrangement: मोरवा : प्रखंड की सभी पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों में खेल की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यालयों को चिन्हित कर वैसे विद्यालयों में खेल के लिए कोर्ट और फील्ड बनाये जायेंगे, जिसमें पर्याप्त जगह है. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिला से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के वैसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बेसबॉल, बैडमिंटन आदि के लिए कोर्ट तैयार किया जा सके. इसके लिए विद्यालयों को चिन्हित कर पीआरएस के माध्यम से रिपोर्ट मंगाई जा रही है. इसी तरह मनरेगा से सभी पंचायत में किराये पर चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण कराये जायेंगे. इसके लिए सभी कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं. पदाधिकारी ने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलने के बाद इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी. मौके पर पीटीए मनोज कुमार, अमित कुमार, प्रीतम प्रकाश, रोहित कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है