किसी भी कोटि के शिक्षक का नहीं होगा स्थानांतरण
जिले में संचालित विभिन्न स्तर के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और नामांकित छात्रों की सूची मांगी गई है. इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है.
समस्तीपुर : जिले में संचालित विभिन्न स्तर के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और नामांकित छात्रों की सूची मांगी गई है. इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है. जिसमें कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है. अब चरणबद्ध तरीके से परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराकर विद्यालयों में पदस्थापन किया जाना है. इसके लिए वर्ग 1 से 5 प्राथमिक, वर्ग 6 से 8 मध्य,वर्ग 9 से 10 माध्यमिक और वर्ग 11 से 12 उच्च माध्यमिक के लिए विद्यालयवार, विषयवार, स्वीकृत बल, कार्यरत बल और रिक्त पदों की संख्या तथा वर्ग समूह व नामांकित विद्यार्थियों की संख्या की आवश्यकता है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए विद्यालयवार विषयवार एवं वर्ग समूह अनुसार स्वीकृत बल कार्यरत बल एवं रिक्त पदों तथा वर्ग समूह व नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 25 जून तक उपलब्ध करायेंगे. इसके लिए फॉर्मेट भी जारी किया गया है. बता दें कि सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित के होने के बाद परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग की जायेगी. उसके बाद शिक्षकों का पदस्थापन स्कूलों में किया जायेगा. इसके लिए सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों रिक्त पदों और विद्यालय में कक्षावार नामांकित छात्रों की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिले में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था द्वारा नियुक्त शिक्षकों को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के तहत नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को वेतनमान एवं सेवा शर्त के समान बनाने के लिए बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली बनाई गई है. जिसके तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मार्च और अप्रैल माह में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया. शिक्षकों की काउंसिलिंग एवं पदस्थापना की कार्रवाई विभाग द्वारा प्रक्रियाधीन है. इसी बीच विभाग ने यह निर्णय लिया है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के पदस्थापन के पूर्व जिले में किसी भी तरह के शिक्षकों के स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं की जायेगी. यदि मुख्यालय को स्थानांतरण के संबंध में किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है. स्कूलों में कार्यरत शिक्षक,रिक्त पदों और विद्यालयवार नामांकित छात्रों का डाटा राज्य स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा. किसी भी कोटि के शिक्षक का स्थानांतरण इस दौरान नहीं होगा. इसके लिए प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है