मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों के मोबाइल की चोरी
स्थानीय चौक स्थित जीतू मोबाइल दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लगभग पचीस मोबाइल सेट के साथ-साथ 20 से 25 पुराने मोबाइल की चोरी कर ली.
कल्याणपुर : स्थानीय चौक स्थित जीतू मोबाइल दुकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लगभग पचीस मोबाइल सेट के साथ-साथ 20 से 25 पुराने मोबाइल की चोरी कर ली. इसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना थाने को दूरभाष पर दी. सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई राहुल कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए दुकानदार से आवेदन देने की बात कही. दुकानदार ने बताया कि मोबाइल व अन्य सामग्री का मिलान किया जा रहा है. इसके बाद ही आवेदन देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है