सरायरंजन : थाना क्षेत्र के झखरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने किसान अविनाश कुमार झा के पांच कट्ठे खेत में लगी ओल की फसल को चुरा लिया. इस संबंध में किसान ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इधर, फसल चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से किसानों में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है. यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि कोई फसल भी चोरी कर सकता है. आखिर खेत में फसल को अब कैसे छोड़ा जा सकता है. फसल को तैयार होने में कई दिनों तक खेत में छोड़ना पड़ता है. अब ऐसी स्थिति में क्या होगा.
पांच महीने बाद भी नहीं मिला युवक का सुराग
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की दरबा पंचायत से करीब 5 महीना पहले एक युवक लापता हुआ था, उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जाता है कि भगवतीपुर निवासी संचित पासवान के बेटे अखिलेश पासवान की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी गई थी. घर वालों के द्वारा बताया गया कि सभी जगह पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला है. एक बार फिर पुलिस को जानकारी देते हुए खोजबीन करने की गुहार लगाई गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है