Loading election data...

Third round evaluation from NAAC: नैक से तृतीय चक्र मूल्यांकन में आरबी कॉलेज को ””””बी”””” ग्रेड

Third round evaluation from NAACएसएसआर एवं भौतिक सत्यापन के उपरांत नैक ने महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 12:12 AM

Third round evaluation from NAAC: दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कॉलेज में नैक की टीम ने 12-13 सितंबर को भौतिक सत्यापन किया था. एसएसआर एवं भौतिक सत्यापन के उपरांत नैक ने महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया है. महाविद्यालय को तृतीय चक्र के नैक मूल्यांकन में 2.25 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो पूर्व के द्वितीय चक्र नैक मूल्यांकन से बेहतर स्थिति को दर्शाता है. महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति के आधार पर जो ग्रेड महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है, उस पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो संजय झा एवं नैक संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने संतोष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की. प्रो झा ने कहा कि हमने अल्प संसाधन के होते हुए भी बेहतर प्रदर्शन किया है. नैक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने प्रधानाचार्य प्रो झा को नैक द्वारा प्राप्त परिणाम को समर्पित किया. नैक की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्राध्यापक सह कर्मचारी को इतिहास विभाग के पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा सम्मानित किया गया. मौकै पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. सोहित राम , डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी, अनूप कुमार, डॉ. मुकेश कुमार झा,डॉ. पूर्णिमा कुमारी पोद्दार, डॉ. कुतुबुद्दीन अंसारी,धीरज कुमार डॉ . अकील अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version