14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृतीय चयन सूची मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र (2024-26) में नामांकन से संबंधित सूचना जारी की है.

समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र (2024-26) में नामांकन से संबंधित सूचना जारी की है. नामांकन के लिए तृतीय चयन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. छात्र-छात्रा अपना चयन-पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट से यूजर आई-डी एवं पासवर्ड के द्वारा लॉग-इन कर डाउनलोड कर सकते हैं. तृतीय चयन सूची के आधार पर 23 से 25 तक छात्र-छात्राएं आवंटित महाविद्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्र के जांचोपरान्त नामांकन लेंगे. विदित हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की समय सीमा 18 सितंबर को संपन्न हो चुकी है. 30 हजार से अधिक आवेदन नामांकन के लिए विषयवार प्राप्त हुए थे. बता दें कि पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 30 हजार 860 आवेदन, जबकि पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 26 हजार 160 आवेदन प्राप्त हुए थे. दूसरी चयन सूची के आधार पर विवि के पीजी विभागों एवं कॉलेजों में 13 से 16 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चला था. बता दें कि पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में कुल 24 विषयों की 14 हजार 460 सीटों पर नामांकन की अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की गई थी. आठ सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई जो 23 सितंबर तक चली. इस दौरान इस वर्ष रिकॉर्ड 43 हजार 875 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है जो विगत सत्र की अपेक्षा 42 फीसदी अधिक है. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से अपना चयन पत्र डाउनलोड कर आवंटित विभाग या कॉलेज में नामांकन लेंगे. नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म, चयन पत्र, मूल अंक पत्र की छायाप्रति, कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) की मूल प्रति, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आरक्षण कोटि प्रमाणपत्र (जहां लागू हो) तथा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ ले जाना जरूरी होगा. दिव्यांग कोटा के तहत नामांकन के लिए कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जरूरी होगा. इधर, छात्र संगठनों की मांग के बाद भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए सीटों की संख्या जो कम की गयी वह अब तक छात्रहित में बढ़ायी नहीं गयी. पीजी के सत्र 2021-23 में विवि के पीजी विभागों एवं 11 अंगीभूत कॉलेजों में पूर्व से स्वीकृत सीटों के आधार पर कुल 13 हजार 644 सीटों पर नामांकन होना था. इसी सत्र में पीजी के कुल 14 विषयों में सीटों की वृद्धि की गई थी. विज्ञान विषयों में सीटों की संख्या 72 से बढ़ा कर 100 और कला व वाणिज्य के विषयों में 120 से बढ़ा कर 150 कर दी गई. इस तरह कुल 2576 सीटों की वृद्धि करते हुए पीजी के सत्र 2021-23 में कुल 16 हजार 220 सीटों पर नामांकन की अधिसूचना जारी हुई थी. सरकार की आपत्ति के बाद विवि प्रशासन ने पूर्व के निर्धारित सीटों पर नामांकन लेने का निर्णय लिया. ऐसे में सत्र 2021-23 में बढ़ाई गई 2576 सीटें तथा सत्र 2022-24 की बढ़ी हुई 30 सीटों को मिलाकर कुल 2606 सीटें घट गयी. समस्तीपुर कॉलेज में इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी एवं मनोविज्ञान, केमेस्ट्री, फिजिक्स, बोटनी, मैथमेटिक्स एवं जूलॉजी में 72-72 सीटें कुल 1080 सीटें हैं.बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में 504 व आरबी कालेज दलसिंहसराय में मात्र 480 सीटों पर नामांकन लिया जाता है. बीआरबी कॉलेज में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के कुल पांच विषयों के तहत 504 सीट पर नामांकन लिया जाता है. पांच विषयों में रसायन विज्ञान में 72, जंतु विज्ञान में 72, मनोविज्ञान में 120, भूगोल में 120 एवं वाणिज्य में 120 सीट पर नामांकन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें