समस्तीपुर : स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कमिर्यों आदि को शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर, पटोरी, रोसड़ा, दलसिंहसराय तथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता पटोरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त 20 अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ, 14 कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पटोरी, कल्याणपुर तथा पूसा के अतिरिक्त सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है