कम राजस्व वसूलने वाले पांच विभागों के अधिकारियों को डीएम ने लगायी फटकार
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक की.
– जिलाधिकारी ने की राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक समस्तीपुर . जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा न्यूनतम राजस्व संग्रहण करने वाले पांच कार्यालय जिसमें जिला खनन कार्यालय जिनकी उपलब्धि 38.49 प्रतिशत, माप तौल कार्यालय जिनकी उपलब्धि 55.49 प्रतिशत , विद्युत कार्यालय दलसिंहसराय जिनकी उपलब्धि 58.80, नगर निगम समस्तीपुर जिनकी उपलब्धि 59.67 प्रतिशत तथा भू राजस्व संग्रहण जिनकी उपलब्धि 63.32 प्रतिशत है. सबों को फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. शेष कार्यालय को भी निर्धारित लक्ष्य को वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. राजस्व की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अंचल स्तरीय भूमि विवाद की थाना पर होने वाली संयुक्त अनिवार्य बैठक तथा अनुमंडल स्तरीय एसडीओ एसडीपीओ की भूमि विभाग से संबंधित बैठक नियमित करने तथा इसका प्रतिवेदन भू-संपदा पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिया गया. राजस्व कर्मचारी मोबाइल ऐप में अभियान बसेरा-2 सर्वेक्षण का प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में सबसे खराब प्रदर्शन सिंघिया का 23 प्रतिशत ,शिवाजीनगर का 34 प्रतिशत,विभूतिपुर का 39 प्रतिशत तथा बिथान का 40 प्रतिशत रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन म्यूटेशन तथा परिमार्जन प्लस अंतर्गत जमाबंदी के डिजिटाइजेशन से संबंधित निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया. राजस्व कर्मचारी मोबाइल ऐप में आधार सीडिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले सिंघिया, बिथान तथा रोसड़ा क्रमशः 30 प्रतिशत, 31 प्रतिशत तथा 32 प्रतिशत को फटकार लगाई गई. इसी प्रकार ई- मापी की समीक्षा के क्रम में सर्वाधिक अप्रूवल पेंडिंग क्रमशः 10-10 समस्तीपुर सदर एवं पूसा में पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र अप्रूवल देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ-साथ एलपीसी स्टेटस रिपोर्ट, अतिक्रमण वाद के निष्पादन तथा मुख्यमंत्री जनता दरबार के आवेदनों को भी यथाशीघ्र निष्पादित करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारीगण को निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है