संत रविदास के विचार कालजयी : निर्गुणी
विकास राम के संयोजन में आहूत इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने कहा कि संत रविदास के विचार कालजयी हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-49-05-1024x577.jpeg)
समस्तीपुर : गंगसारा के महादलित बस्ती में धूमधाम से संत रविदास की जयंती मनायी गयी. विकास राम के संयोजन में आहूत इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने कहा कि संत रविदास के विचार कालजयी हैं. सामाजिक जीवन के हर पहलू में संत रविदास के विचार अनुकरणीय हैं. भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने बच्चों के बीच कॉपी कलम इत्यादि का वितरण किया. मौक़े पर धर्मेंद्र राम, बेचन राम , मनीष राम, राजेश्वर यादव, संतोष साह , सकीचन राम समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. इधर, जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई के द्वारा जिला मुख्यालय के बारह पत्थर मोहल्ले में संत रविदास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम ने की. संचालन जनवादी लेखक संघ के कार्यकारी जिला सचिव डॉ. अरुण अभिषेक ने किया. कार्यक्रम में जनवादी लेखक संघ के कार्यकारी जिला सचिव डॉ. अरुण अभिषेक, उपाध्यक्ष एवं उर्दू के शायर कासिम सबा, डॉ. श्यामा कांत महतो,अरविंद सत्यदर्शी, राम प्रकाश यादव,मोहम्मद अयूब, अरविंद कुमार दास एवं शंभू शरण यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. सभी वक्ताओं ने संत रविदास को एक महान संत कवि की संज्ञा दी. साथ ही, उन्हें एक समाज सुधारक के रूप में चित्रित किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में शाह जफ़र ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी संत रविदास ने अपने कर्म और अपनी वाणी से अपने युग के धार्मिक अंतर विरोधों की व्याख्या करते हुए एक सच्चे व्यक्ति के रूप में अपने आपको स्थापित किया. उन्होंने कहा कि मन की शुद्धता ही सही धार्मिकता होगी. तभी तो उन्होंने कहा था मन चंगा तो कठौती में गंगा कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. कार्यक्रम में पिंकी कुमारी,आयुष अभिषेक,आयूषा एवं अनीसा सहित कई साहित्य प्रेमी शामिल थे. कार्यक्रम के पूर्व जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई की बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में अधिक से अधिक हिन्दी और उर्दू के लेखकों को संगठन में शामिल करने, एकल काव्य पाठ के साथ- साथ वैचारिक गोष्ठी आयोजित करने तथा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में संगठन का जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष शाह ज़फ़र इमाम ने की. जिसमें उपर्युक्त सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. उजियारपुर : नाजिरपुर में संत रविदास की पूजा की गयी. समाजसेवी मनोज कुमार राम, संजीव राम, रंजीत राम, दीपक कुमार गौतम, ओमप्रकाश राम थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है