सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से हजारों की चोरी

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में शनिवार रात एक सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में ताला तोड़कर चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:05 AM
an image

समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में शनिवार रात एक सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में ताला तोड़कर चोरी कर ली. रविवार सुबह गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. गृहस्वामी व आसपास के लोगों ने घटना के बारे में पूछताछ की. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पीड़ित गृहस्वामी सेवानिवृत्त शिक्षक इफ्तेखार अहमद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं. आधारपुर स्थित मकान में ताला लगा था. रविवार सुबह स्थानीय लोगों से मकान में चोरी की जानकारी मिली. घटनास्थल पर आकर देखा तो दरवाजे पर मकान का ताला टूटा था. कमरे से करीब पांच हजार रुपये और कुछ सोने के आभूषण गायब थे. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल की जांच की गई है. फिलहाल, आवेदन प्राप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version