आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, जेल
मुफस्सिल थाना पुलिस ने पूर्व के तीन अलग अलग कांडों में वांछित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
समस्तीपुर . मुफस्सिल थाना पुलिस ने पूर्व के तीन अलग अलग कांडों में वांछित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी सत्येन्द्र ठाकुर के पुत्र प्रकाश कुमार, जितवारपुर चांदनी चौक सपना टोला वार्ड चार के रामचंद्र राय के पुत्र अजय कुमार उर्फ मन्ना और दरभंगा जिला के हायाघाट थाना के बधवा निवासी जागो यादव के पुत्र चंदन कुमार के रुप में बताई गई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जितवारपुर चांदनी चौक के सपना टोला वार्ड चार के अजय कुमार उर्फ मन्ना मुफस्सिल थाना का अभियुक्त है. वहीं विशनपुर निवासी प्रकाश कुमार के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में सनहा दर्ज कराई थी. वहीं दरभंगा जिला के हायाघाट थाना के कोठवा निवासी चंदन कुमार मुफस्सिल थाना कांड संख्या 364/23 का वांछित अभियुक्त है. उक्त आरोपित के विरुद्ध स्थानीय जितवारपुर हसनपुर गांव के एक व्यक्ति ने ई रिक्सा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है