फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार
हसनपुर. थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के रोजगार सेवक अरविंद कुमार राय के घर पर बीती रात गांव के युवक के गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है.
हसनपुर. थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के रोजगार सेवक अरविंद कुमार राय के घर पर बीती रात गांव के युवक के गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ही रोहित यादव को एक देसी कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया. इसको लेकर अरविंद कुमार राय ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि बीती रात वे अपनी पत्नी अंजली कुमारी के साथ दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक डकैती करने के नियत से रोहित यादव सहित कई लोग आये व उनकी पत्नी के ऊपर गोली चला दी. किसी तरह जान बचाकर वे भागे. उन्होंने बताया कि आवाज सुनकर आसपड़ोस को लोग आए इसके बाद रोहित यादव को देसी कट्टा के साथ पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि आरोपी रोहित को चोट भी आयी. इस संबंध में अनि रमेश कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने पर रोहित को लाया गया,जिसके बाद छापेमारी दो अन्य को भी पकड़ा गया.