11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ लुटेरा समेत तीन गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने लूटकांड में प्रयोग की गयी बाइक के साथ अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने लूटकांड में प्रयोग की गयी बाइक के साथ अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र की बसंतपुर रमणी पंचायत के कमलावाहा गांव से लूटकांड का अभियुक्त संजय सहनी के पुत्र चांद कुमार को लूट में प्रयोग की गयी बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, धुरलख पंचायत के बाबूपुर गांव से मारपीट का आरोपी भोला राय व उसके पुत्र मंजेश कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि गत 10 जून को मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थानांतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव के रंधीर कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया था कि वह दरभंगा जिला के लहेरियासराय स्थित भारत फाइनेंस में काम करते हैं. वह बाइक से कमलावाहा एक ऋणी के यहां पैसा वसूली कर जा रहे थे. इसी बीच कमलावाहा व लबटोल के बीच सुनसान जगह पर आरोपी ने बाइक से पीछा कर पिस्टल के बल पर बैग छीन लिया था. बैग में वसूली के 35 हजार रुपये, एचडीएफसी बैंक के कुछ खाते व आवश्यक कागजात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें