RPF action at Samastipur Junction सेंट्रल केबिन के पास शराब तस्करी करते तीन युवक गिरफ्तार

स्थानीय जंक्शन पर आरपीएफ ने शराब की तस्करी करते हुए तीन युवकों को सेंट्रल केबिन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:45 PM

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर आरपीएफ ने शराब की तस्करी करते हुए तीन युवकों को सेंट्रल केबिन के पास से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की ओर से की गई. जानकारी के अनुसार सुबह समस्तीपुर यार्ड में शराब की तस्करी कर ले जाते समय यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार युवकों में मथुरापुर के मोहित कुमार व राज कुमार और अकबरपुर मथुरापुर का रहने वाला अजित कुमार शामिल हैं. युवकों के पास से ऑफिसर्स च्वाइस 80 टेट्रा पैक (180) एमएल की बोतलें मिली है. आरपीएफ ने गिरफ्तार कर उन्हें उत्पाद एवं मध निषेध के सब इंस्पेक्टर कुमार गौरव को कानूनी सौंप दिया है.

विभूतिपुर में पुलिस दो मोटर के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के समर्था गांव से दो मोटर चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कृष्ण कुमार और बादल कुमार के रूप में की गयी है. थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया है कि समर्था गांव से मोटर चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. इसमें नामजद अभियुक्त कृष्ण कुमार और बादल कुमार को दो मोटर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस अभियान में इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, पीके चौधरी, विवेक, उपनिरीक्षक अशोक यादव, आरक्षी संजय कुमार यादव, संजय कुमार और संगीत राजू, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version