बूढी गंडक में डूबने से तीन बच्चों की मौत

छोटी जगतसिंहपुर गांव के तीन बच्चों की बूढी गंडक नदी में डूबने सेमौत हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:11 PM

समस्तीपुर. छोटी जगतसिंहपुर गांव के तीन बच्चों की बूढी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है. घटना गुरुवार की दोपहर की बतायी जा रही है. मृत बच्चों की पहचान गांव के ही उमेश राम के पुत्र विक्की कुमार (13), सर्वेश कुमार के पुत्र अंकुश कुमार (12) व टुनटुन राम के पुत्र शिवम कुमार (13) के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे बच्चों के शवों की तलाश की. घटना की सूचना पर गंडक नदी तट पर मौजूद लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चा थी कि गुरुवार को तीनों बच्चे एक साथ खेलते-खेलते बूढी गंडक नदी तट पर पहुंच गये. दोपहर करीब 12 बजे बच्चे गर्मी के बीच स्नान के लिए नदी में उतर गये. चर्चा है कि स्नान के दौरान ही बच्चे नदी की गहराई वाले इलाके में चले गये. इसके बाद बच्चे डूब गये. डूबते हुए बच्चों पर किसी की नजर पड़ी, तो गांववालों को इसकी सूचना हुई. मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी. प्रशासन ने बिना देर एसडीआरएफ टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया. साथ ही बीडीओ स्वयं मौके पर पहुंच कर कैंप करने लगे. तलाशी के दौरान विक्की राम का शव नदी से शाम में ही बरामद हो गया. जबकि अन्य दो बच्चों का शव नदी से देर शाम में मिला. मौके पर मौजूद सीओ ने बताया कि घटना हृदय विदारक है. मृत बालक के परिजन को सरकार की ओर से मिलने वाली हरसंभव मदद नियमानुरूप दिलायी जायेगी. उधर, घटना के बाद से मृत बच्चों के घर पर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version