24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

three criminals arrested गन प्वाइंट पर आलू लदे पिकअप वाहन लूटकर भाग रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

three criminals arrested

रोसड़ा : सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल मुख्य सड़क पर खड़े आलू लदे पिकअप वाहन को तीन की संख्या में गन प्वाइंट पर लूट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रोसड़ा के गोविंदपुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटी गई आलू लदा एक पिकअप वाहन, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक खाली मैगजीन, तीन मोबाइल एवं चाबी का गुच्छा बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा वार्ड नंबर 9 निवासी संदीप सहनी के पुत्र अमित कुमार (20), मो. जफर के पुत्र मो. सादीक एवं सिंघिया थाना क्षेत्र के केसरौटा गांव निवासी लालटून पासवान के पुत्र राजा पासवान शामिल हैं. गिरफ्तार बदमाश राजा पासवान के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं से संबंधित कांड संख्या 95/2024 दर्ज है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने कहा है कि विगत 19 सितंबर की रात्रि करीब 12:00 बजे सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने आलू लदे पिकअप वाहन को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर लूट कर भाग गया था. मामले में सिंघिया थाना कांड संख्या 171/2024 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई. सिंघिया पुलिस ने अपराधियों का पीछा करते हुए सघन छापेमारी करना शुरू कर दी. आसपास के थानाध्यक्ष को इस संदर्भ में सहयोग हेतु सूचित किया गया. छापामारी के क्रम में लुटे हुए पिकअप को लेकर भाग रहे दो अपराधकर्मियों को खदेड़कर रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौक के पास से पिकअप वाहन सहित दोनों अपराधियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ से क्रम में दोनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी का भी नाम बताया. पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया. संलिप्त अन्य फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी के क्रम में चालक अमित कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसके मैगजीन से एक जिंदा गोली एवं एक चाबी बरामद हुआ. दूसरा बदमाश मो सादीक के पास से एक खाली मैगजीन,एक चाबी का गुच्छा, एक मोबाइल एवं पिकअप वाहन के सीट के पास से एक और मोबाइल बरामद किया गया. इस मामले में रोसड़ा थाना कांड संख्या 225/2024 दर्ज किया गया. तीनों गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, परिपुअनि दीप शिखा सिंह, रजनीश कुमार, सअनि परशुराम सिंह, पीटीसी अजय कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे. मौके पर रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें