लूटी गई ई रिक्शा के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
बंगरा थानाक्षेत्र के उदयपुर शिव मंदिर के समीप बीते शुक्रवार को देर रात एक ई रिक्शा चालक से उसका वाहन लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
समस्तीपुर: बंगरा थानाक्षेत्र के उदयपुर शिव मंदिर के समीप बीते शुक्रवार को देर रात एक ई रिक्शा चालक से उसका वाहन लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही लूटे गए ई रिक्शा भी बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अंगारघाट थानाक्षेत्र के चैता रेवाड़ी निवासी महेश राय के पुत्र सोनू यादव, बंगरा थानाक्षेत्र के सबहा उदयपुर निवासी महेश पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान और उपेन्द्र पासवान के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में बताई गई है. सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि शुक्रवार रात थानाक्षेत्र के उदयपुर शिव मंदिर के समीप पांच बदमाशों ने एक ई रिक्शा चालक से मारपीट करते हुए उसका वाहन लूट लिया. पीड़ित ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से पांच सौ रुपये में भाड़े की बात कहकर अपने साथ घटनास्थल पर ले गए थे. दूसरे दिन पीड़ित ई रिक्शा चालक ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षक किया. इस क्रम में मानवीय सूत्रों से पता चला कि मुन्नीचक हाट के समीप एक ई रिक्शा लावारिश अवस्था में खड़ा है. पुलिस ने ई रिक्शा बरामद कर लिया. उक्त वाहन का बैट्री गायब था. बाद में पुलिस के तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूत्रों की मदद से ई रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाले तीनों बदमाशों की पहचान हुई. पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, छापेमारी दल को पुरस्कृत करने की अनुशंसा
पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर ई रिक्शा से गायब बैट्री बरामद किया गया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. दो अन्य आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई जा रही है. एएसपी ने बताया कि घटना के सफल खुलासा के लिए थानाध्यक्ष सहित छापेमारी दल के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है. छापेमारी दल में बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, पुअनि राम अवधेश सिंह, प्रीति कुमारी, सिपाही कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार सहनी समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है