Loading election data...

अपराध की साजिश विफल, हथियार के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव स्थित लीची बगान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट डकैती की साजिश कर रहे तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:04 PM

समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव स्थित लीची बगान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट डकैती की साजिश कर रहे तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के छेटबखरी निवासी अजीम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी उर्फ भोला, भट्टी चौक के सुरेश राम के पुत्र वैद्यनाथ राम, दरभंगा जिला के हायाघाट थानाक्षेत्र के गोड़हरी निवासी कैलाश राय के पुत्र सोनू कुमार यादव के रूप में बताई गई है. गिरफ्तार आरोपितों की पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन मैगजीन, सात कारतूस, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के बदमाश हैं. शुक्रवार रात स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बरहेता गांव स्थित लीची बगान में हथियार से लैश असामाजिक प्रवृति के लोग क्षेत्र में लूट डकैती का षड्यंत्र रच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर स्थानीय परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास केशव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल उक्त स्थल पर दबिश बनाई.

गिरफ्तार आरोपितों की पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन मैगजीन, सात कारतूस, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद

इस दौरान रंगेहाथ हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों की पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन मैगजीन, सात कारतूस, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया. इस तरह पुलिस की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. अपराध की बड़ी साजिश नाकाम हुई. गिरफ्तार आरोपित मो. इकबाल का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह कल्याणपुर थाना में आर्म्स एक्ट का आरोपित है. वहीं अन्य आरोपितों के भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में कल्याणपुर थाना के पुअनि दीपक कुमार झा, शिम्पी कुमारी, शंभू कुमार सिंह, सअनि हरेन्द्र तिवारी समेत सशस्त्र बल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version