किराना दुकान में लूट करने वाले तीन शातिर हथियार के साथ गिरफ्तार
मथुरापुर थानाक्षेत्र के बाजार समिति के समीप किराना दुकान में बीते छह जनवरी को दुकानदार से पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
समस्तीपुर: मथुरापुर थानाक्षेत्र के बाजार समिति के समीप किराना दुकान में बीते छह जनवरी को दुकानदार से पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कोरबद्घा वार्ड 38 निवासी राजदेव सहनी के पुत्र सुनील कुमार सहनी, लगुनियां सूर्यकंठ वार्ड 47 निवासी राजकुमार महतो के पुत्र रजनीश उर्फ ज्योति और मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के फतेहपुर बाला मालिकाना टोल वार्ड 7 निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ लालू के रुप में बताई गई है. आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटे गए 3 हजार 740 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 7.65 एएम के पांच कारतूस, 9 एएम के एक कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटे गए 3 हजार 740 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 7.65 एएम के पांच कारतूस, 9 एएम के एक कारतूस, तीन मोबाइल बरामद किया
सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. बताया कि बीते 6 जनवरी को मथुरापुर बाजार समिति के समीप सडक किनारे महामाया किराना स्टोर में पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर दुकानदार से पिस्टल की नोंक पर 75 हजार नकद और एक सोने का चैन लूट लिया. मामला संज्ञान में आने पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस को घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ. इसमें लूटपाट के दौरान बदमाशों की गतिविधि रिकार्ड था. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान हुई. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में तत्काल एक एसआइटी गठित की गई. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपितों का सुराग ढूंढा. रविवार को स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मन्नीपुर मलदही रोड में चैती दुर्गा मंदिर के समीप कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर घेराबंदी बनाई. इस क्रम में उक्त तीनों बदमाश हथियार के साथ रंगेहाथ पकडे गए. पूछताछ में पकडे गए आरोपितों के बाजार समिति के पास किराना दुकान में हुई लूटपाट की घटनास्थल में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर किराना दुकान से लूटे गए 3 हजार 740 रुपये नकद बरामद किया. एएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त तीन अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई है. उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. आरोपितों के पूर्व आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. इस घटना के सफल खुलासा के लिए थानाध्यक्ष सहित छापेमारी दल के सभी सदस्यों को पुरस्कृत पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है. छापेमारी दल में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, तकनीकी शाखा के पुनि शिवपूजन कुमार, चन्द्रकेतु कुमार, पुअनि अमित कुमार, पीटीसी राजू कुमार यादव, सिपाही अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है