विभूतिपुर में लूट की घटना में संलिप्त तीन बदमाश गिरफ्तार
विभूतिपुर की दाहू चौक नंद डेयरी के पास विगत छह नवंबर को एक व्यक्ति से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है.
रोसड़ा : विभूतिपुर की दाहू चौक नंद डेयरी के पास विगत छह नवंबर को एक व्यक्ति से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस टीम ने तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल बरामद की गई है. गिरफ्तार बदमाशों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर वार्ड नंबर 11 निवासी उमेश यादव के पुत्र सौरभ कुमार, माधोपुर वार्ड नंबर 9 निवासी लक्ष्मण चौधरी के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ रंगबाज एवं मुस्तफापुर वार्ड नंबर 3 निवासी सियाशरण राय के पुत्र अरविंद कुमार हैं. तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष अन्य अपराधकर्मियों का नाम भी बताया है. उसके आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए पुलिस द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी एसडीपीओ सोनल कुमारी ने दी है.
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद
बता दें कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर उदयपुर गांव निवासी श्रीनारायण झा के पुत्र रविशंकर कुमार झा को दो की संख्या में बाइक सवार अपराधकर्मियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में विभूतिपुर थाना कांड संख्या 382/2024 दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी पुलिस टीम में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पुअनि रविकांत कुमार, परि पुअनि राहुल कुमार,विनय कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है