Samastipur News, Three days”” time is given otherwise the service will be returned. समस्तीपुर : सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों से संबंधित डाटा का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जायेगा. इसको लेकर कवायद भी जारी है. विद्यालयों के डाटा एंट्री के लिए सरकार द्वारा पोर्टल भी उपलब्ध कराया गया है. शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विद्यालयों के डाटा अपडेशन कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इंट्री किये जाने वाले डेटा के आधार पर ही राज्य सरकार शिक्षक-छात्र अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता, आवश्यक शिक्षकों की संख्या एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का निर्धारण करती है. लेकिन, विभागीय समीक्षोपरान्त इंट्री की गति धीमी होने पर डीपीओ एसएसए को तलब किया गया है. इधर, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर को कहा है कि यू-डायस प्लस सत्र 2024-25 से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन के लिए बार-बार निदेश देने के बावजूद अपने मूल कार्य का सम्पादन करने में शिथिलता बरती जा रही है, जिसके कारण राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में अद्योहस्ताक्षरी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है, जो अत्यंत ही खेदजनक स्थिति है. यू-डायस प्लस सत्र 2024-25 से संबंधित सभी कार्य पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. अन्यथा कि स्थिति में डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के लिए संबंधित एजेन्सी को संसूचित करते हुए वापस कर दी जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट प्रोफाइल में 48.29 फीसदी ही इंट्री हुयी है.
Samastipur News, Three days”” time is given otherwise the service will be returned. शिवाजीनगर, मोहिउद्दीननगर, कल्याणपुर, विभूतिपुर,पूसा,सरायरंजन प्रखंड में 40 फीसदी से कम स्टूडेंट प्रोफाइल में इंट्री की गई है.
शिवाजीनगर, मोहिउद्दीननगर, कल्याणपुर, विभूतिपुर,पूसा,सरायरंजन प्रखंड में 40 फीसदी से कम स्टूडेंट प्रोफाइल में इंट्री की गई है. वही टीचर प्रोफाइल इंट्री में पूसा, वारिसनगर, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, ताजपुर, मोहनपुर, कल्याणपुर, पटोरी व दलसिंहसराय छोड़कर अन्य प्रखंड 75 फीसदी भी इंट्री नही किए है. इसी तरह स्कूल प्रोफाइल इंट्री को भी गति धीमी पायी गयी है. 3468 विद्यालयों का स्कूल प्रोफइल इंट्री करना है. अबतक 58.74 फीसदी ने हो इंट्री किया है. पटोरी,ताजपुर, मोहिउद्दीननगर, सरायरंजन, दलसिंहसराय, मोहनपुर व कल्याणपुर प्रखंड को छोड़कर अन्य प्रखंड 89 फीसदी से कम है. बिथान, शिवाजीनगर प्रखंड ने 10 फीसदी से कम इंट्री की है. वही समस्तीपुर प्रखंड ने 36.36 फीसदी इंट्री की है. संबंधित अधिकारियों व तकनीकी कर्मियों को सौ फीसदी आंकड़ों को पूरा करने के लिए 4 अक्टूबर तक का अंतिम अवसर दिया गया था. हाल यह है कि जिले में संचालित 3468 विद्यालयों में से मात्र 2037 ने ही स्कूल प्रोफाइल को पूर्ण किया है. जबकि 1431 विद्यालयों के स्कूल प्रोफाइल में करेक्शन करना आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है