14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात की चपेट में आने से तीन की मौत

थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गयी. उनकी पहचान विष्णुदेव सिंह के पुत्र शिवम कुमार (14) एवं अनिल कुमार सिंह के पुत्र सोनू कुमार (16) के रूप में की गई है.

समस्तीपुर. थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गयी. उनकी पहचान विष्णुदेव सिंह के पुत्र शिवम कुमार (14) एवं अनिल कुमार सिंह के पुत्र सोनू कुमार (16) के रूप में की गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर सरायरंजन की किशनपुर यूसुफ पंचायत के वार्ड दो में ठनका से ननकी सदा के पुत्र बौना सदा उर्फ दिनेश सदा (28) की मौत हाे गयी.वह घर से शौच करने निकला था. अचानक ठनका उसके शरीर पर गिर गया. घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जानकारी के अनुसार गर्जना के साथ बारिश हो रही थी. दोनों किशोर बारिश से बचने के लिए एक बथान में छिप गए. इसी बीच अचानक ठनका गिरने से दोनों उसकी चपेट में गए. ग्रामीणों की सहायता से परिजन आनन- फानन में दोनों को सीएचसी में ले गये. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर दहल उठा. शिवम की माता रीता देवी व सोनू की माता नीतू देवी बेसुध थी. सोनू आइटीआइ की पढ़ाई कर रहा था. शिवम मूक होने के बावजूद गृह कार्य में परिजनों का सहयोग करता था. दारोगा रामकुमार ने अस्पताल पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की. विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील, मुखिया विनय कुमार, माले नेता राम पुकार महतो,आत्मा अध्यक्ष पंकज कुमार, रणजीत कुमार, मो. कलाम परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें