तीन दर्जन मतदाता हुए मताधिकार से वंचित
क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 210, 211 लगभग 3 दर्जन से अधिक मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह गये.
विभूतिपुर : क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 210, 211 लगभग 3 दर्जन से अधिक मतदाता अपने मताधिकार से वंचित रह गये. मतदाताओं ने बीएलओ पर गलत तरीके से मतदाता सूची से नाम हटाने की बात बतायी है. इसमें सहंती देवी, सिंपी कुमारी, कंचन कुमारी, बुलबुल देवी, कपिल पासवान, रामदय देवी, बोढ़न पासवान सहित लगभग 3 दर्जन से अधिक मतदाता मतदान से वंचित रह गये. नाम हटाये गये अधिकांश लोग दलित व पिछड़ा वर्ग से आते हैं. इन सभी वंचित मतदाताओं के मतदान के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ से बात की गयी तो कहा गया कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वैसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. मतदान से वंचित मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से मांग की है कि मतदाता सूची से नाम काटने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. वहीं मनोज कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक साजिश के तहत गरीब दलित मतदाता को मतदान से वंचित किया गया. इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है