सिंघिया सोनमनी में तीन घर जल कर खाक

प्रखंड क्षेत्र की महरा पंचायत सोनमनी वार्ड संख्या 12 में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से तीन परिवार का घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:29 PM

सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र की महरा पंचायत सोनमनी वार्ड संख्या 12 में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से तीन परिवार का घर जलकर राख हो गये. अग्नि पीड़ित दुखा यादव, सुखो यादव व रामाश्रय यादव ने बताया कि हम लोग पूरे परिवार के साथ रविवार की रात्रि खाना खाकर सो गये थे. अचानक मध्य रात्रि के बाद लगभग 11:30 बजे के करीब आग लग गयी. आग लगने के उपरांत हम लोग अपने-अपने घर से किसी तरह जान बचा कर बाहर निकले. शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया. तब तक दुखा यादव एवं एक गाय झुलस गई. जिसका उपचार जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान, खाद्यान्न समेत नकदी जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी तरह आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना से बचाया जा सका. इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने दमकल टीम को भी आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस की टीम एवं दमकल की टीम के अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू किया. इधर, आगलगी की सूचना पर सीओ कुमारी सरिता रानी ने कहा कि अगलगी में एक परिवार का घर जलकर राख हो गया है. कर्मचारी के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. तत्काल पीड़ित परिजनों को पॉलिथीन एवं अन्य सहायता सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version