समस्तीपुर : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो समस्तीपुर और एक बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. मरनेवालों में एक ग्रामीण चिकित्सक, एक छात्रा व एक ऑटो चालक शामिल हैं. ग्रामीण चिकित्सक सिंघिया व छात्रा दलसिंहसराय के बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पहली घटना शुक्रवार सुबह दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव में हुई. जहां कोचिंग से लौट रही एक साइकिल सवार इंटर की छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बम्बईया हरलाल गांव के वार्ड सात निवासी सुधीर रजक की 16 वर्षीय पुत्री रवीना कुमार के रूप में बताई गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामपुर जलालपुर के समीप बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. इसके उपरांत पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इधर, दो दिन पूर्व विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मरवा स्टोल ढाला के समीप फोर लाइन सड़क पर दुर्घटना में घायल बाइक सवार एक युवक की शुक्रवार को एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चकवा बरखुट वार्ड 08 निवासी ढोराई राय के 50 वर्षीय पुत्र रामबली राय के रूप में बताई गई. परिजनों के द्वारा दी गई सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. वहीं, दूसरी ओर बीते छह फरवरी को सड़क दुर्घटना में घायल सिंघिया थाना क्षेत्र के भब्बे दरकाही वार्ड 03 निवासी रामविलास शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रविन्द्र शर्मा की गुरुवार देर रात शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को अलग अलग स्थानों से स्थानीय पुलिस ने सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीनों मृतकों शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
सड़क दुर्घटना में घायल ग्रामीण चिकित्सक व ऑटो चालक की मौत पर कोहराम
जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भब्बे दरकाही वार्ड 3 निवासी रामविलास शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रविन्द्र शर्मा ग्रामीण चिकित्सक का काम करते थे. परिजनों ने बताया कि बीते 6 फरवरी को रविन्द्र स्थानीय एक ग्रामीण काे लेकर उसका इलाज कराने बाइक से दरभंगा जा रहे थे. इस क्रम में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने जख्मी हालत में इलाज के लिए समस्तीपुर शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं दूसरी ओर विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मरवा स्टोर ढाला के समीप दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार टेंपो चालक की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चकवा बरखुट वार्ड 08 निवासी 50 वर्षीय रामबली राय के रूप में बताई गई है. परिजनों ने बताया कि मृतक रामबली टेंपो चालक थे. दो दिन पूर्व बाइक से मुरली टोला से चमथा की ओर जा रहे थे. इस क्रम में रास्ते में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है