सरायरंजन व वारिसनगर में डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
थाना क्षेत्र की रायपुर बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत वरुणा रसलपुर स्थित नून नदी में छठ घाट के निर्माण के दौरान गुरुवार की दोपहर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.
सरायरंजन : थाना क्षेत्र की रायपुर बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत वरुणा रसलपुर स्थित नून नदी में छठ घाट के निर्माण के दौरान गुरुवार की दोपहर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में गांव के ही अमरजीत राय के पुत्र विशाल कुमार (11) एवं विजय कुमार राय के पुत्र निशांत कुमार (14) शामिल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इधर, एक ही गांव में दो बच्चों की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा है. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत अंतर्गत रमणी गांव में अपनी बहन के ससुराल छठ पर्व मनाने आये युवक की मौत पर्व के दौरान पोखर में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाकुंड गांववासी बैजनाथ राय के पुत्र कृष्ण कुमार (27) के रूप में की गई है.
कई युवकों को पोखर में स्नान करते देख वह भी पोखर में स्नान के लिए चला गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृष्ण कुमार रमणी गांव स्थित अपने बहनोई राजू राय के यहां छठ पर्व मनाने आया हुआ था. शुक्रवार की सुबह छठ पर्व के दौरान कई युवकों को पोखर में स्नान करते देख वह भी पोखर में स्नान के लिए चला गया. पानी की गहराई भांप न सकने के कारण वह गहराई में समाता चला गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया परंतु उसे बचा न सके. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है