दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत तीन जख्मी

थाना क्षेत्र के डैनी चौक के निकट सोमवार को दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:12 PM

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के डैनी चौक के निकट सोमवार को दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें महिला के सर में काफी चोट थी. वहीं दोनो युवकों का पैर टूट गया था. जख्मी की पहचान मुसापुर घटहो निवासी बैजनाथ पासवान के पुत्र सत्यम कुमार (17), मंगल साह के पुत्र सुमित कुमार (25), अमृत पासवान की पत्नी रुक्मणि देवी (30) के रूप में हुई है. दूसरे बाइक पर सवार लोगों को शहर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी. सूचना पर पहुंचे जख्मी युवकों के परिजनों ने बताया कि दोनों दलसिंहसराय में किसी बैंक में खाता खुलवाने आये हुए थे. काम खत्म करने के बाद घर जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में महिला जो दोनों युवकों की भाभी लगेगी मिल गयी. उसे साथ में लेकर तीनों घर जा रहे थे. एनएच 28 डैनी चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मारा. जिसमें तीनों जख्मी हो गये. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version