कल्याणपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के बरहेता चौक के समीप एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई. इसमें आटो सवार तीन आटो रिक्शा सवार तीन लोग घायल हो गये. घायल की पहचान जितबरिया गांव केअनिरुद्ध गिरी, लदौड़ा मंगल गिरी व रामपुरा के नरसिंह गिरी के रूप में हुई है. सभी का इलाज कल्याणपुर सीएचसी में जारी है. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के बघमारा पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय थाने के 112 टीम के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया है. घायल की पहचान रामभद्रपुर गांव के 37 वर्षीय यशवंत कुमार राय के रूप में हुई है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा वीके ठाकुर ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है