Samastipur News: Three passengers injured in train accident arriving from Bagmati : समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर गत दिनों बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हुए तीन यात्री ट्रेन से समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे. बागमती एक्सप्रेस के समस्तीपुर पहुंचने पर वाणिज्य विभाग की टीम की ओर से यात्रियों का स्वागत किया गया. इस दौरान घायल यात्री राहुल कुमार सहित दरभंगा के चंदन कुमार मंडल व विनोद कुमार यादव को जंक्शन पर भोजन पानी दिया गया. इसके बाद इन्हें रेलवे की ओर से मुहैया कराये गये विशेष वाहन से घर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान घायल यात्री राहुल कुमार के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई. मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. बताते चलें कि राहुल कुमार दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोटिल हुए थे. वह कोच अटेंडेंट के रूप में काम कर रहे थे. इस दौरान कोच के पलटने के कारण उनके सिर में चोट लग गई थी. वहीं, सभी घायलों को पहले ही रेलवे की ओर से सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है. बताते चलें कि चेन्नई के क्वारापट्टीइ स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई थी. जिसमें छह कोच पलट गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है